others
बीमारी से जूझ रही आंगनबाड़ी सेविका का हुआ निधन
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के हेठुआ गांव निवासी कन्हैया राम की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका राजकुमारी देवी की आकस्मिक निधन हो गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक सह समाज सेवी मंतोष कुमार ने बताया कि यह लगभग 20 वर्षों से सेविका के पद पर कार्यरत रहते हुए केंद्र का कुशल पूर्वक संचालन किया.यह पिछले कई महीनो से गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. इलाज के दौरान पिछले सोमवार को इनका निधन हो गया.
उनकी मौत से परिवार में भी दुखी का माहौल छा गया.गांव में भी मातमी सन्नाटा है. इनके निधन पर समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियो ने दुःख संवेदना व्यक्त की है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष सीमा देवी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दुख की घड़ी में परिवार को मजबूती के साथ रहने की बात कही.