भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हुआ पथराव दो गाड़ियों के टूटे शीशे
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कुसही गांव में प्रचार के लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया.जिस हमले में दो गाड़ियों का शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के कई दर्जन नेता अपने लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ कुसही गांव में प्रचार करने के लिए गए थे. गांव के बाहर गाड़ियों को खड़ा कर गांव भ्रमण करने के बाद जैसे ही वह लोग गाड़ी में सवार होकर चले. कुछ गाड़ियों के निकलते ही वहां लगभग 50 से अधिक की संख्या में जुटे लोगों ने अचानक ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
जिस हमले में नागपुर के पूर्व मुखिया अमित राय एवं भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हमला होते ही यहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.लोग चिल्लाने लगे .आवाज सुनकर उनके भी समर्थक पहुंचे.तब तक इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. संयोग ही कहा जाएगा कि इस हमले में सभी कार्यकर्ता बाल बाल बच गए. इस काफिले में भाजपा नेता जयप्रकाश राय ,धनंजय राय ,लालू राय, विवेक राय ,बबलू तिवारी, विवेक चौबे, निरंजन पाठक ,सोनू सिंह ,नागपुर पूर्व मुखिया अमित राय के अलावा अन्य लोग गाड़ी पर सवार थे. हमले के बाद भाजपा नेता जयप्रकाश राय ने कहा कि इस हमले ने साबित कर दिया कि बिहार में अभी भी लोग जंगल राज की यादों को ताजा कर दिया हैं.
उन्होंने राजद नेता सुधाकर सिंह के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह उन्हीं लोगों की करतूत है.मामला जो भी हो फिलहाल इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.विदित हो की सोमवार को बन्नी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. जहां भाजपा नेताओं के द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. इससे पूर्व हुई इस घटना से भाजपा नेताओं में काफी खलबली मच गई है.