Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

नक्सलवाद भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उपेंद्र कुशवाहा को वोट दें : अमित शाह

नेशनल आवाज़ / काराकाट :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काराकाट लोस क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को जिताने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने लालू परिवार और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव से पूछता हूं आप इतने साल तक सत्ता में रहे ,कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश क्यों नहीं की ?  बिहार की जनता को फिर से जंगलराज चाहिए क्या ? लालू जी का गठबंधन फिर से तेल पिलावन-लठिया घुमावन वाली राजनीति लाना चाहते हैं. काराकाट की जनता से अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा बड़े नेता हैं, आप बिना किंतु-परंतु किए,संसद को भेजे , उन्हें बड़ा आदमी बनाने के काम भाजपा करेगी.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छह चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. मेरे पास पांच में चरण की रिपोर्ट है .जानते हैं परिणाम क्या आने वाला है,सुन लीजिए …पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत कर सरकार बनाने का काम पूरा कर लिए हैं. छठा और सातवां चरण 400 पार करने का है. काराकाट वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे ?  मैं रास्ता बताता हूं. हमारे कुशवाहा जी के नाम के सामने का बटन दबाओ, मोदी जी अपने आप प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा को दिया हुआ एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के काम आएगा.शाह ने पूछा कि यह कैसा मुकाबला है जहां एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले किया हुआ इंडी अलायंस है. दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री रहने के बाद भी जिस पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वह नरेंद्र मोदी है. एक और चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुआ राहुल गांधी हैं, दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं. एक तरफ थोड़ी गर्मी बढ़ते ही विदेश में छुट्टी पर जाने वाले राहुल गांधी हैं. दूसरी ओर 23 साल तक बिना छुट्टी लिए बगैर, दीपावली के दिन भी सरहद पर जवानों के साथ सरहद पर जाकर मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है .

अमित शाह ने पूछा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ है या नरेंद्र मोदी के साथ ? आप बताओ भ्रष्टाचारियों के साथ हो या नरेंद्र मोदी के साथ ? उन्होंने कहा कि  क्षेत्र नक्सल से प्रभावित क्षेत्र था. लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया . आपने थोड़ा सा भी गलती की, वोट बिगाड़ा, इधर-उधर गए तो माले आ जायेगा. फिर से नक्सलवाद को बढ़ाने का काम करेगा. अगर माले को रोकना है आपके पास एक ही विकल्प है उपेंद्र कुशवाहा और नरेंद्र मोदी .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button