भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में शराब तस्कर पप्पू कुमार चौहान पिता मनोज कुमार चौहान के घर एवं दुकान से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब तस्कर पप्पू चौहान एवं राजेंद्र सिंह पिता दूधनाथ चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाकर चोरी छुपे खपाने की साजिश थी.
तभी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पहुंचकर छापेमारी के बाद इसके दुकान से 108 बोतल किंगफिशर बियर, 23 बोतल इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी ,आठ बोतल एट पीएम,96 बोतल ब्लू लाइम ,देशी मसालेदार 45 बोतल सहित 89 लीटर शराब बरामद किया गया है.अकबरपुर निवासी पप्पू चौहान एवं राजेंद्र सिंह दोनों पहले भी शराब मामले में जेल जा चुके हैं.
राजेंद्र चौहान गांव में ही जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं.जहां कोल्ड ड्रिंक एवं कई अन्य सामानों की बिक्री करते हैं.इसी के बहाने शराब की भी सप्लाई करते हैं.हालांकि इनके दुकान से कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पकड़ा गया है. जबकि उनके घर में पशुओं के चारा के लिए रखे गए भूसा के ढेर से अन्य शराब को बरामद किया गया. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार गहन जांच पड़ताल कर रही है.शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाई जा रही है.

