दो पक्षों के विवाद में चली गोली एक व्यक्ति घायल, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चली गोली से 49 वर्षीय हरेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेलाउर गांव के बीरेंद्र पासवान के पुत्र अनूप पासवान, सरल यादव के पुत्र दयानंद यादव और नंदलाल यादव के पुत्र राहुल यादव उनके साथ मारपीट कर रहे थे. विवाद बढ़ने पर उनके चाचा हरेंद्र चौधरी बीच-बचाव करने पहुंचे, तभी किसी ने फायरिंग कर दी.
गोली हरेंद्र चौधरी को गर्दन और छाती के बीच जा लगी.जिसे ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने गोली फंसे होने की बात कही जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
इस मामले में दूसरे पक्ष के अनुप पासवान ने आरोप लगाया कि राकेश चौधरी उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट कर रहा था. अनुप पासवान ने बताया कि हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने दावा किया कि गोली किसने चलाई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.औद्योगिक थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों के आवेदन पर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.