जाति सूचक शब्द के लिए हुई मारपीट,तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता पंचायत के पटखवलिया गांव में एक महिला गीता देवी के साथ मारपीट एवं जाति सूचक शब्द का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि वह अपने कुआं के पास खड़ी थी. तभी गांव के ही चितरंजन यादव तीन-चार लोगों के साथ पति सुनील राम को जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देने लगे.
जिसका विरोध करने पर इनके साथ मारपीट किया गया. जिसका बीच बचाव करने गई महिला के साथ भी मारपीट कर किया गया तथा इसके गले से सोने का लॉकेट एवं कान का कनफुला नोच लिया. जिसको लेकर महिला के तरफ से दिए आवेदन के बाद तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

