निकृष पम्प कैनाल का डीएम ने किया निरीक्षण ,कार्यपालक अभियंता का रोका वेतन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कर्मनाशा नदी पर निकृष के पास बन रहे पम्प कैनाल का डीएम अंशुल अग्रवाल ने पम्प योजना के निर्माण कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया.इन्होंने पाया कि निकृष योजना (सिविल) का कार्य पुनरीक्षित तिथि 30.10.2022 को ही पूर्ण होना था. किंतु अभी भी सिविल कार्य पूर्ण नहीं हुआ है एवं मैकेनिक कार्य भी अप्रैल 2024 तक पूर्ण हो जानी चाहिए थी जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है.
विस्तारित तिथि तक भी उक्त योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं किया जाना, अंत्यत खेदजनक है.कार्य में लापरवाही से नाराज डीएम ने कहा कि कार्यपालक अभियंता, गंगा पम्प नहर कार्य प्रमंडल चौसा एवं कार्यपालक अभियंता, सिंचाई सह यांत्रिक प्रमंडल वालमी के कार्य में उदासीनता को परिलक्षित करता है.उक्त दोनो पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यो में रूचि नहीं ली जा रही है.जिसके कारण इतनी महत्वाकांक्षी योजना का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो सका. इस संबंध में उक्त दोनो पदाधिकारी अपना-अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक उक्त दोनो पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा.