आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की हुई मौत पशुपालक किसान की हुई लाखों की क्षति
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले में मानसून का प्रवेश होने के बाद पिछले कई दिनों से विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है. मंगलवार को भी कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई.आसमान में उमड़ घुमड़ रहे बादलों की टकराहट से आकाशीय बिजली गिरने से दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डुमराँव के वार्ड 20 में चारमोटिया इनार के पास पशुपालक किसान गुप्तेश्वर सिंह अपनी भैंसों को पेड़ की छांव में बांध रखे थे. किसान अपने खेत में काम करने के लिए चले गए. तभी आसमान से उमड़ते बादल तेज गर्जन के साथ जोरदार वर्षा होने लगा. बारिश देख किसान तो खुश हुए.तभी अचानक बादलों की टकराहट से पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आई दोनों भैंस घटनास्थल पर ही मौत की शिकार हो गई.
घटना के बाद पहुंचे किसान काफी मायूस एवं निराश दिखे. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए स्वर्गीय हरिहर सिंह के पुत्र गुप्तेश्वर सिंह दुधारू भैंसों को पाल रखा था. जिसके दूध को बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. आसमानी आफत से इन्हें काफी क्षति हुई है.विदित हो कि आपदा से बचाव को लेकर मौसम विभाग के तरफ से पहले से ही अलर्ट कर दिया जाता है.
फिर भी कई जगह पर जानकारी के अभाव में लोगों को जानकारी नहीं मिल रही है.स्कूली बच्चों एवं आम जनों के बीच भी इसकी जानकारी साझा की जा रही है. मौसम खराब होने के समय अपने पशुओं को बाहर ना छोड़े स्वयं भी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. बिजली गिरने की संभावना होने पर मजबूत छत वाले जगह का सहारा लेना चाहिए. फिर भी इसकी चपेट में लोग आकर इसका शिकार हो रहे हैं.इस बार मानसून की दस्तक होने के बाद से जिले भर में लगभग आधा दर्जन लोग मौत के शिकार हो चुके हैं.