अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली , हालत गंभीर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सारीमपुर के पास देर शाम एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया. जिसकी पहचान सोनू कुमार पिता खालिद के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह युवक प्रत्येक दिन की तरह मदरसा में नमाज पढ़ने के लिए गया था.
जहां से नमाज अदा कर वह अपने घर लौट रहा था.तभी अज्ञात अपराधियों ने इसके सर में गोली मार दिया. गोली लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास से जुटे लोगों ने इसे इलाज के लिए गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान वहां पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.