मुकेश साहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़/ पटना :- बिहार के दरभंगा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जिसमें वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. जिसके छत विक्षत शव को घर के अंदर ही छोड़ दिया गया था. इस घटना के बारे में दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुकेश साहनी के पिता का शव घर के अंदर मिला है.
जो सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में रहते थे.एसपी ने बताया कि धारदार हथियार से घर पर हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.मृतक जीतन साहनी के दो बेटे मुकेश साहनी एवं संतोष साहनी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है जो मुंबई में रहती है. घटना से पहले मुकेश साहनी मुंबई में थे. घटना की सूचना के बाद वह अपने गांव पहुंच रहे हैं. घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं है.