सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के युवाओं ने किया रक्तदान मानव सेवा का लिया संकल्प








नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के अहिरौली स्थित वार्ड नंबर 39 में सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिले के विभिन्न गांव से पहुंचे युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा के लिए संकल्प लिया. युवाओं ने कहा कि रक्तदान महादान है. व्यक्ति का दिया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है. हर व्यक्ति को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है.
अलग-अलग गाँव से आए लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर,वेट , BMI का जाँच हुआ.आमजनों को रक्तदान के बारे में बताया गया.इस शिविर में सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तौहीद आलम सदर अस्पताल बक्सर ब्लड बैंक से मुकेश कुमार,काउंसलर संतोष सिंह, लैब टेक्निसियन चंदन सिंह उपस्थित रहे.इस शिविर में फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, अभिषेक मौर्या, मनीष पांडेय , नवाज आमिर के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.
सदस्यों ने बताया कि फाउंडेशन ऐसा रक्तदान कैंप बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में बारी-बारी आयोजित करेगा.इसकी जानकारी सोशल साइट से दी जाएगी.फाउंडेशन सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है. अन्य जानकारी के लिए फाउंडेशन के वेबसाइट www.styaswaraajfoundation.org पर विजिट कर सकते हैं.सम्पर्क : 8871444049