किताब खरीदने के लिए घर से निकली युवती ने गंगा नदी में लगायी छलांग,तलाश जारी
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240730-WA0005-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु से युवती ने उफनती गंगा नदी में छलांग लगा दी.जिसको खोजने का प्रयास जारी है.घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के कटघरवा गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके कंपटीशन की तैयारी करती थी.
वह पिछले 10 दिन पहले अपने मामा के घर भरौली गई हुई थी.मंगलवार को अपने घर पर फोन करके सुबह में बात करके बताई कि वह कुछ किताब लेने के लिए बक्सर आ रही है.तभी दोपहर करीब 3:00 बजे पुराने गंगा पुल से अपना बैग और एक पेपर पर अपना मोबाइल नंबर एवं घर का नंबर लिखकर पेपर को अपने चप्पल से दबाकर गंगा में कूद गई. अभी तक उसके शव का कोई पता नहीं चल पाया है.घटना स्थल पर सदर सीओ,नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोर युवती को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे है.नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.नदी का जलस्तर बढ़ने से युवती को ढूंढ़ने में काफी परेशानी हो रही है.