थर्मल पावर प्लांट के मजदूर की हुई मौत, मुआवजा के लिए मजदूरों ने किया रोड जाम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1320 मेगावाट की निर्माण कंपनी एलएंडटी के अंतर्गत कार्य करने वाली किसी कंपनी के एक श्रमिक की तबियत शुक्रवार की रात अचानक खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरे दिन शनिवार को परिजनों द्वारा मुआवजा को लेकर मुख्य गेट के समीप चौसा-कोचस मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और एलएंडटी के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा सड़क से जाम हटाया गया. बताया जा रहा है कि इटाढ़ी थाना के भेलूपुर गांव निवासी श्रीराम पासवान का 30 वर्षीय पुत्र अशोक पासवान पांच-छह माह से एलएंडटी के अंतर्गत किसी कम्पनी में काम कर रहा था. शुक्रवार को भी प्लांट में कार्य करने पहुंचा था दोपहर बाद उसका तबियत अचानक खराब होने के बाद भी काम करता रहा.
देर रात खाना खाकर वह सोने चला गया. जहा उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. घरवालों ने इलाज के लिए चौसा सीएचसी लाया. जहा चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया.सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रमिक बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजनों में कोहराम मच गया.मजदूर की मौत होने की सूचना कम्पनी वालों को दी गई. हालांकि, इस पर कोई विचार नही होने पर मजदूर के परिजन व साथ काम करने वाले मजदूर देर-दोपहर शव को लेकर प्लांट के मुख्य गेट के समीप पहुंचे. सड़क पर शव रखकर चौसा-कोचस मार्ग को जाम कर दिया.
मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां परिजनों को समझाया व एलएंडटी के अधिकारियों को बुलाया. तब जाकर उनके परिजनों को दाह संस्कार के लिए 25 हजार तत्काल दिए जाने की बात कही गई.साथ ही मुआवजे को दिए जाने के आश्वस्त पर मामले को शांत कराया.