प्रभावकारी हिस्सेदारी से समाज का होगा कल्याण : उपेंद्र , कुशवाहा भवन निर्माण का समारोह पूर्वक हुआ शिलान्यास
नेशनल आवाज़/बक्सर : – जिले के चरित्रवन स्थित कुशवाहा भवन के भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया.जिसका शिलान्यास राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया. ऐतिहासिक किला मैदान में विशाल जन सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कुशवाहा महासंघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा एवं संचालन निर्मल कुमार सिंह ने की. आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा भवन के निर्माण हो जाने से समाज के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. बहुत से छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ,जो सुविधा के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. वैसे छात्रों को इससे मजबूती मिलेगी.
आज समाज के लोगों के अंदर की चेतना जगी है.राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभावकारी हिस्सेदारी हो तभी समाज का कल्याण होगा केंद्र एवं राज्य की सत्ता में हमारी मजबूती के साथ हिस्सेदारी होनी चाहिए.गिनती गिनाने वालों की जरूरत नहीं है .देश के वर्तमान राजनीति के परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि समाज के लोगों में काफी चेतना जगी है. देश के विभिन्न हिस्से में भी इसका परिणाम दिख रहा है.हरियाणा जैसे राज्य में मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं बिहार में उपमुख्यमंत्री का चेहरा दिख रहा है. समाज को और भी संगठित होकर राजनीति में हस्तक्षेप करना जरूरी है. पुराने वाले विचार को बदलना होगा. हमारे समाज के लोगों का ऐसा मानना था कि अपने समाज का कोई भी व्यक्ति कहीं भी चुनावी मैदान में हो उसे वहां जीत दिलाई है.
लेकिन हमें इस गिनती गिनाने वाली पद्धति को छोड़कर प्रभावकारी राजनीति को अपनाना होगा.अगर पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर पर अपनी पहचान बनानी हो तो पुरानी परंपरा ठीक है.भोजपुरी गायक ब्रजेश सिंह एवं शिवानी सिंह ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया.इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मीना सिंह,बिंध्याचल कुशवाहा,रामबयास सिंह के अलावा जिले के विभिन्न गांव से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पहुंचकर इस कुशवाहा भवन के निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाया.