अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के समीप एक 40 वर्षीय व्यक्ति सुरेंद्र शर्मा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया.जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोन बरसा गांव निवासी बिहारी शर्मा के पुत्र सुरेंद्र शर्मा किसी राजस्व कर्मचारी के पास अपने काम के लिए मंझरिया गांव गए थे.शुक्रवार की देर शाम वह वापस अपने गांव लौट रहे थे.जैसे ही वह मंझरिया गांव के बाहर पहुंचे उसी समय दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर भाग निकले.
घायल युवक सड़क पर गिर छटपटाने लगा. घटनास्थल के पास अफरा तफ़री मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. इसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. लोगों में चर्चा है कि पहले से ही किसी व्यक्ति के साथ भूमि का विवाद चल रहा है.फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक से जो जानकारी अब तक मिली है उसके आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.