सक्सेस व्यू अकादमी में समारोहपूर्वक मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी स्कूली बच्चों ने राधा कृष्ण की लीला का किया प्रदर्शन






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के महात्मा गांधी नगर स्थित सक्सेस व्यू अकादमी में समारोह पूर्वक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया.जिसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक सह प्रिंसिपल विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने अद्भुत अभिनय से श्रीकृष्ण राधा के विभिन्न लीलाओं का जीवंत चित्रण किया.जिस मनमोहक लीला का प्रदर्शन देख लोग मुग्ध हो गए.निदेशक विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और प्रेम का संदेश देता है. बच्चों को प्रोत्साहित कर कहा कि इससे न केवल बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है.
भारतीय संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा भी मिलती है.समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ.जिसमें सभी स्कूली छात्र एवं अभिभावक शामिल रहे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हरीश कुमार, प्रीति कुमारी, विवेक सर, संजीव सिंह, जयश्री, सोनाली, लक्की उपाध्याय, प्रतीक्षा, सलोनी, अनीता, सोना, नेहा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.वहीं अभिनय प्रस्तुति में कृष्ण के रूप में छात्र हिमांशु, अंकित, अंकुर, देवांश, विहान, आयांश, वंशप्रकाश, अमृतांश, विक्रांत, विशाल, और आदर्श ने शानदार अभिनय किया. राधा की भूमिका में शिखा, खुशी, विदिशा, आंचल, रूपा, साक्षी, अक्षिता, उपासना, और सपना ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

