कोईरपुरवा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा , संपत्ति के लिए बेटे ने पिता की कराई थी हत्या






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोईरपुरवा मोहल्ला में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हरेराम सिंह की हत्या उसके अपने ही बेटे संजय कुमार सिंह ने संपत्ति के लालच में कराई है.विदित हो की विगत 5 अगस्त की देर शाम हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. तभी से इस घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा बनी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधान में यह बातें सामने आई कि हत्या सम्पति के लिए की गई है.इसकी हत्या मृतक के सगे बेटे संजय कुमार सिंह ने 1.60 लाख रुपए सुपारी देकर करवाई है. घटना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा एवं डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी को शामिल किया गया.
टीम ने मोबाइल के टावर ट्रेस के आधार पर नेहरू नगर के रहने वाले संजय राउत पिता- गोविंद राउत को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू की. इस दौरान उसने अपनी अपराध की संलिप्तता को स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि मृतक के बेटे ने पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी.इस मामले में गाजीपुर जिले के सुरेंद्र गोंड तथा बक्सर सोहनीपट्टी के अमर कुमार पिता- राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य दो अपराधकर्मी फरार है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार संजय राउत के खिलाफ नगर थाना में पूर्व से चार आपराधिक मामले दर्ज है.वही इन सभी के पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अभी तक हत्या में प्रत्युक्त हथियार की बरामदगी नही हो सकी है.

