सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के दो व्यक्ति की हुई मौत तीन व्यक्ति की हालत गंभीर, गांव में पसरा मातम
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/05/accidemnt_logo.max-640x480-1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठी गांव निवासी दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी पहचान 60 वर्षीय सिकठी निवासी संतोष यादव पिता शिवपूजन यादव एवं 37 वर्षीय अमरनाथ गांधी पिता लालमोहर के रूप में की गई है.इस घटना में घायल 34 वर्षीय शेषनाथ देसाई पिता लालमोहर, 40 वर्षीय झुना सिंह पिता जय राम सिंह, 45 वर्षीय पवन कुमार पिता राम भरोसे की हालत गंभीर बनी हुई है.इन सभी का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकठी गांव के सभी पांच लोग स्विफ्ट डिजायर कार से रोहतास जिला के दिनारा बाजार गए थे.
जहां से बाजार कर मंगलवार की देर शाम वापस गांव लौट रहे थे. दिनारा धनसोई मुख्य पथ पर मडुवा गांव के समीप जैसे ही गाड़ी पहुंची. इस समय रोड पर बने पुल के पास अधिक गढ्ढा होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर फिल्मी अंदाज में उछाल मारते हुए रोड किनारे पीपल के पेड़ से जा टकराई. जिस पर सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी होकर चीखने चिल्लाने लगे. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर इन सभी को किसी तरह बाहर निकाला.सभी पूरी तरह खून से लथपथ थे. जिन्हें ग्रामीणों की सहयोग से निकट के दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार के दिन संतोष यादव एवं शिवपूजन यादव की मौत हो गई.बुधवार की देर शाम इनका शव गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया.इस घटना से आहत समाजसेवी तौकीर अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, रमेश कुमार ,हरेराम बैठा ,मुन्ना ठाकुर, विक्रांत कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार के अलावा अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना एवं दुख प्रकट करते हुए परिवार को ढांढस दिया. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग भी किया है.