अवैध वसूली करना पड़ा महंगा पुलिस पदाधिकारी संग चार निलंबित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एसपी ने की कार्रवाई
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ठोरा नदी पुल पर नगर थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक मवेशी लदे गाड़ी से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया.उस समय ड्यूटी पर तैनात नगर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी जूही कुमारी, दो होमगार्ड जवान एवं चालक को एसपी शुभम आर्य ने निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराया है.इस सम्बन्ध मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर नगर थाना क्षेत्र के ठोरा पुल पर मवेशी वाहन से नगर थाना कि गाड़ी में बैठे किसी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें अवैध वसूली किया जाना प्रतीत हो रहा है. उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी शुभम आर्य ने डीएसपी धीरज कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी.
जिसके पश्चात डीएसपी ने नगर थाना पहुंच जांच किया. तब पता चला की नगर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी के साथ होम गार्ड जवान राजकुमार यादव, रामदुलार सिंह व चालक ठोरा नदी पुल पर गश्ती के लिए गए थे.जिसने मवेशी वाहन से पैसा वसूली जैसा करतूत किया होगा.जिसके बाद डीएसपी धीरज कुमार ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दिया.इस संबंध में एसपी शुभम आर्य ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी एवं होमगार्ड जवान राजकुमार यादव एवं रामदुलार सिंह व चालक को निलंबित करते हुए अवैध वसूली मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है.