Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Sports

खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका पंचायतों में शुरू हुआ खेल क्लब का गठन खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा,14 अक्टूबर तक होगा निबंधन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन होगा.नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा से प्राप्त सूचनानुसार खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा खेल संस्कृति के सर्वांगीण विकास हेतु हर नगर एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन किया जाना है.जिसके आलोक में दिनांक 15.09.2024 से निबंधन की प्रक्रिया जारी है. club.biharsports.org पर ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है. जिसकी पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि दिनांक 14.10.2024 है.

पंचायत खेल क्लब के लिए महत्वपूर्ण बिंदु एवं निम्नलिखित खेल निम्न प्रकार हैः

क्लब खेलों में – फुटबॉल, कबडडी, वॉलीबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, शतरंज, कैरम, खो-खो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, सेपकटाकरा, भारोतोलन में से एक या अधिक खेल से जुड़ा होना जरूरी है.सरकार के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में एक क्लब होगा. क्लब के सदस्यों की आयु न्यूनतम 14 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए.क्लब के सदस्यों में महिला एवं पुरूष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए. क्लब के सदस्यों में यथासंभव शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, एन0आई0एस0 प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए एवं प्रत्येक पंचायत में खेल क्लब की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु शिक्षा विभाग द्वारा उस पंचायत के विद्यालय में एक कमरा आवंटित किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button