मशाल खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा दौड़ में मंजू एवं अंजनी रही अव्वल, ऊंची कूद में रौशनी बनी विजेता





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के देवढिया संकुल संसाधन केंद्र पर मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ ,ऊंची कूद,साइकिल दौड़ एवं कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें मध्य विद्यालय जमौली के छात्र- छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमें अंडर 14 बालिका वर्ग में कबड्डी में जमौली मध्य विद्यालय की टीम विजेता बनी. वहीं 60 मीटर दौड़ में मंजू कुमारी, 600 मीटर दौड़ में अंजनी कुमारी, ऊंची कूद में रौशनी कुमारी और साइकिल दौड़ में विनीत कुमार विजेता रहे.

अन्य अधिकतर खेलों पर जमौली मध्य विद्यालय के छात्रों का दबदबा बना रहा. जिससे अन्य छात्रों में भी काफी उत्साह का माहौल रहा. जिसमें शिक्षक शंभू नाथ सिंह ने छात्रों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विद्यालय के छात्र और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में चल रहे मशाल खेल के दूसरे दिन भी छात्रों ने विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय के नेतृत्व में चल रहे खेल के दौरान क्रिकेट के बॉल थ्रो में अंडर 16 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय तियरा के छात्र रौशन कुमार, अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बहुआरा की छात्रा अंजली कुमारी,अंडर 16 बालिका वर्ग में तियरा उच्च विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी, अंदर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय तियरा के छात्र दीपांशु कुमार प्रथम स्थान पर रहे. साइकिल दौड़ में अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय तियरा की छात्रा निधि कुमारी एवं बालक वर्ग में उच्च विद्यालय तियरा के छात्र सूरज कुमार प्रथम रहे.
अंडर 16 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी एवं बालक वर्ग में तियरा उच्च विद्यालय के छात्र दीपू कुमार प्रथम स्थान पर रहे. पटना से पहुंची नोडल पदाधिकारी ऋचा राज ने छात्रों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल का होना बहुत जरूरी है.
आने वाले दिनों में स्कूल के छात्र एवं अन्य स्कूलों के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ेंगे जिन्हें सरकार सम्मानित भी करेगी. इस मौके पर शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार ,आकांक्षा यादव ,सोनम कुमारी, मुकेश राम, राकेश कुमार, मोहम्मद गुफरान ,धनंजय पांडेय, संतोष कुमार, गीता कुमारी, राजीव रंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
अकबरपुर में प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र हुए खुश

मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में भी खेलकूद प्रतियोगिता किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने की. अंडर 14 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय अकबरपुर की छात्रा चांदनी कुमारी एवं मध्य विद्यालय सैंकुआ की छात्रा अनु कुमारी प्रथम स्थान पर रही.
600 मी बालक वर्ग में मध्य विद्यालय अकबरपुर के छात्र रतन कुमार प्रथम एवं मध्य विद्यालय सैंकुआ के छात्र हिमांशु कुमार द्वितीय रहे. 60 मी बालिका दौड़ में मध्य विद्यालय अकबरपुर की छात्रा सृष्टि कुमारी प्रथम एवं मध्य विद्यालय सैंकुआ की छात्रा सुषमा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. 60 मी बालक दौड़ में अकबरपुर मध्य विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार प्रथम एवं सैंकुआ मध्य विद्यालय के छात्र अंकित कुमार द्वितीय रहे.
साइकिल दौड़ में मध्य विद्यालय जलहरा के छात्र शिवम कुमार प्रथम, अकबरपुर मध्य विद्यालय के छात्र तौफीक अंसारी द्वितीय एवं मध्य विद्यालय सैंकुआ के छात्र रिशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से हर व्यक्ति का मन एवं तन स्वस्थ रहता है. साथ ही कोई भी छात्र पढ़ाई के साथ अब आने वाले दिनों में खेल जैसी प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर सकते हैं.