साइबर अपराध से जुड़ी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई बैंकों में खाता खुलवाकर रुपयों का हो रहा था ट्रांजेक्शन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में साइबर अपराध कंट्रोल करने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. इस तरह के मामले में धनसोई थाना क्षेत्र से साइबर अपराध के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.यह प्रधानमंत्री योजना के नाम पर बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं काे प्रतिमाह 200 रुपये देने का लालच दे रही थी.गिरफ्तार महिला से साइबर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.जिसमें कई अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है.
साइबर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई निवासी अनिल कुमार की पत्नी अनीता देवी गांव के महिलाओं के बीच बताया कि बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं काे प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रतिमाह दाे साै रुपए मिलेगा.इसके लिए चुनिंदा बैंकों में अकाउंट और नया सिम होना चाहिए. इस झांसे में आयी लगभग 30 से 35 महिलाओं से उनका आधार कार्ड लेकर चुनिंदा बैंकों में खाता खुलवाया गया.जिस खाते में बगैर किसी जानकारी के 13 हजार रुपए आया था.जिस पैसा को निकालने के लिए महिलाओं से दस हजार रुपए की मांग किया जाने लगा. महिलाओं काे जब शक हुआ ताे पीड़ित महिलाओं ने अपने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें अवैध तरीके से पैसों के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई.
पीड़ित महिलाओं ने इस मामले काे लेकर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला काे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. डीएसपी रजिया सुल्ताना ने बताया कि साइबर अपराध के मामले में एक महिला काे गिरफ्तार किया गया है.महिला से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.