अवैध अस्पताल को प्रशासन ने किया सील ,फर्जी अस्पतालों में ताला लगा फरार हुए संचालक








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के विभिन्न हाट बाजार एवं गांव में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम, लैब, एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड एवं अन्य केंद्रों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है.जिस संचालन के विरुद्ध प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई की. जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे दो अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिलाधिकारी द्वारा गलत तरीके से संचालित हो रहे अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की जांच को लेकर प्रखंड में टीम गठित की गई थी. जिसमें बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार को शामिल किया गया था.

जिस टीम ने राजपुर बाजार में अवैध तरीके से संचालित हो रहे जनता अस्पताल,पलक सेवा सदन, सीमा क्लिनिक की जांच की.जिसमें जनता अस्पताल के संचालक के तरफ से कागजात प्रस्तुत किया गया. जिसका निबंधन दिसंबर तक है. जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अस्पताल के नियमों के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया है. सीमा क्लीनिक में पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं की जांच की गई. जिससे संबंधित कागजात भी मांगा गया वहां मौजूद संचालक के तरफ से कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसे सील किया गया.
इस अस्पताल में एक मरीज भी था. जिसे सरकारी अस्पताल या किसी अन्य अच्छे अस्पताल में जाने की सलाह दी गई.इस कार्रवाई के बाद पलक सेवा सदन में प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही इसके संचालक अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गए. जिसे सील किया गया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. जिसमें जनता अस्पताल के अलावा अन्य किसी अस्पताल के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया.इस हॉस्पिटल में संचालित कोई कागजात भी नहीं पाया गया. पूछताछ में भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसलिए सीमा किलनिक एवं पलक सेवा सदन को सील करते हुए वरीय अधिकारी को रिपोर्ट दी गई. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गठित टीम के तरफ से यह जांच की गई है. अन्य जगहों पर भी अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो आने वाले दिनों में वहां भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर एसआई उमाशंकर सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के दीपक रजक,संवरु सिंह, ओम प्रकाश के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.