Bihar Politics: घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताये, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे : CM नीतीश
नेशनल आवाज़ :- बिहार उपचुनाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी रंग में नजर आ रहे हैं. पटना में हुई एनडीए दल की बैठक में चुनावी बात रखते हुए उन्होंने एनडीए के साथ ही 2025 का चुनाव लड़ने की बात कही.नीतीश कुमार ने जदयू और बीजेपी के 4 नेताओं पर उनके विवादास्पद बयान को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.
मुस्लिम वोटरों पर रहेगी निगाह
बिहार में अगले साल नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव होने में अभी लगभग साल भर का वक्त है. बिहार में अभी से ही चुनावी रंग देखने को मिलने लगी है. सीएम ने एनडीए की बैठक में स्पष्ट किया कि अगले साल इसी समय बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे और आप लोग घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताइए. अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह भी अल्पसंख्यक मतदाताओं के बीच जाकर बताने की जरूरत है.
मंत्रियों को दी नसीहत
उन्होंने भाजपा के दो नेता गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों की बयानबाजी के चलते ही हम उधर चले गए थे. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं से आगे विवादास्पद बयान नहीं देने की बात भी कही.इसके अलावा सीएम ने अपनी पार्टी के सीनियर लीडर और बिहार सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव की ओर भी इशारा किया और कहा कि, इन लोगों के चलते हम दो बार उधर चले गए थे. बता दें कि महागठबंधन में जाने को लेकर नीतीश कुमार अक्सर बयान देते हैं कि अब वो दोबारा महागठबंधन में नहीं जाएंगे. उन्होंने ये बात पीएम मोदी के सामने भी कही है.बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ना है. अगले साल इस समय हम लोग चुनाव को फेस करेंगे. आप लोग अभी से तैयारी में जुट जाइए.”