शिक्षकों ने तिलक समारोह में दूल्हे को पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मंगराव पंचायत के रौनी गांव में तिलक समारोह में वर पक्ष को अतिथियों ने पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाने का अपील किया है. यह अनूठा प्रयास लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.आंगन में तिलक की रस्म के बाद उनके चाहने वाले साथियों ने दूल्हे के हाथ में भेंट स्वरूप महंगे गिफ्ट एवं पैसे देने के बजाय फलदार पौधा देकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया.रौनी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह एवं इंदु देवी के पुत्र विजय प्रताप मौर्य एवं विकास कुमार मौर्य की शादी की रस्म से पूर्व तिलक समारोह में बक्सर जिले के अलावा रोहतास जिला के महरोढ़ गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.
जहां सभी कार्य संपन्न होने के बाद इस समारोह में पहुंचे शिक्षक राजीव रंजन, हरेंद्र कुमार, विद्यासागर सिंह, बीआरपी स्वामीनाथ सिंह, विनोद कुमार के अलावा अन्य लोगों ने इस पहल की शुरूआत किया. हालांकि इससे पहले भी शादी समारोह एवं अन्य अवसरों पर आशा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक सह शिक्षक विपिन कुमार ने क्रांति लाकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया है. वही इन शिक्षकों के द्वारा भी यह किया गया प्रयास काफी सराहनीय रहा.शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया त्रस्त है. जिसका खामियाजा इस वर्ष 2024 में देखने को मिला. भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे और फिलहाल ठंड के मौसम ने दस्तक दे दिया है.इस मौसम में भी दिन में गर्मी महसूस होना खतरे का संकेत है.इससे बचाव के लिए हम सभी को हर अवसर पर एक पेड़ लगाना जरूरी है.दूल्हे के माता-पिता ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी पौधारोपण करने का अपील किया.