जब गुड़िया हुई 18 वर्ष की एसडीएम ने किया सम्मानित बाल विवाह रोकथाम के लिए बनी रॉल मॉडल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी प्रखंड के इटाढ़ी बाजार निवासी गुड़िया कुमारी को एसडीएम सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया.इस संबंध में सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाई वर्ष पूर्व 02 मई 2022 को किसी व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया था कि इटाढ़ी बाज़ार निवासी हनुमान केशरी अपनी पुत्री गुड़िया की शादी 16 वर्ष की उम्र में कर रहें है.
जिस सूचनानुसार जिला पदाधिकारी ने केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर को निर्देश दिया कि स्थल भ्रमण कर शादी को रोका जाए.वन स्टॉप सेंटर की टीम ने स्थलीय भ्रमण करते हुए लड़की के परिवार एवं लड़के के परिवार को समझाया एवं लड़की को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया.उस समय इसकी शादी रुक गयी. इस घटनाक्रम के बाद यह लड़की लोगों के लिए रोल मॉडल बन गयी.
ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना रहा. कम उम्र में रोकी गई शादी आसपास के लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा. अन्य लोगों ने भी इससे प्रेरित होकर अपनी बेटियों की शादी सही समय पर किया.इस ढाई वर्षो तक गुड़िया ने आगे की पढ़ाई किया.इसके बाद 18 नवंबर 2024 को गुड़िया ने पुनः सूचित किया गया कि अब मैं 18 साल की हो गई हूं. मैंने 10वीं तक पढ़ाई भी कर ली है.पुनः मेरा विवाह उसी लड़के के साथ तय हुआ है.इस सूचना के आधार पर जिला मिशन समन्वयक, महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.इस सराहनीय कार्य के लिए गुड़िया को बाल विवाह न करने तथा अपनी पढ़ाई जारी रखने हेतु अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया.इस दौरान जिला मिशन समन्वयक चंदन कुमार, महिला एवं बाल विकास निगम, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर के कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.