others
रोड मरम्मति के लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी ,जताया विरोध
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा में वर्षों से जर्जर हो चुकी मुख्य मार्ग बजरंग मोड़ से चौसा रेलवे स्टेशन तक जाने वाला लिंक रोड की मरम्मति की मांग जोर पकड़ने लगा है. बक्सर सासाराम मुख्य पथ बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक बदहाल एवं जर्जर सड़क की मरम्मत एवं नाला निर्माण नही होने के विरोध में बजरंग मोड़ के पास अनिश्चितकालीन महाधरना का आयोजन अंतराष्ट्रीय बॉक्सर सह नगर पंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज के नेतृत्व में गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.
लोगों ने कहा कि उक्त सड़क के जीर्णोद्धार तक यह महाधरना अनवरत चलता रहेगा. आगे इस आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा. इस दौरान चन्दन चौधरी, कृष्णदत्त मिश्रा, राहुल सिंह, अशोक सिंह, शैलेश सिंह, राकेश उपाध्याय आदि शामिल रहे.