National news AIDS : बिहार में तेजी से फैल रहा एड्स,देश में हुआ तीसरा स्थान
विश्व एड्स दिवस पर खास रिपोर्ट
नेशनल आवाज़/बक्सर :- एड्स जैसी खतरनाक बीमारी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है.जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.फिर भी बिहार में एड्स (AIDS) तेजी से फैल रहा है. जिसके वजह से लगातार एड्स के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.आज बिहार एड्स संक्रमण में देश में तीसरे स्थान पर है. एड्स का हॉटस्पॉट पटना बन गया है.जिससे स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है.
पटना में सबसे ज्यादा 1 हजार 867 लोग पाए गए एड्स संक्रमित
वर्ष 2024 और 2025 की बात करें तो अक्टूबर तक बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1 हजार 867 लोग एड्स संक्रमित पाए गए हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक सारण में 422, भागलपुर में 362, सीतामढ़ी में 339, दरभंगा में 399, सिवान में 359, बेगूसराय में 390 और समस्तीपुर में 349 लोग संक्रमित पाए गए हैं.एड्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में हड़कंप मचा हुआ है.राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की रिपोर्ट के अनुसार, ये बीमारी ज्यादातर युवा, ड्राइवरों और किन्नरों के साथ-साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रही है. वहीं बिहार जैसे राज्य में एड्स के संक्रमण लोगों में मिलने से चिंता बढ़ती जा रही है.बता दें कि बिहार में हर साल एड्स संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
एचआईवी संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण:- 1. बुखार होना 2. थकान होना 3. सिरदर्द होना 4. मांसपेशियों में दर्द होना 5. गले में खराश होना.इस तरह का लक्षण दिखते ही तुरन्त जांच कराएं.