एसजेवीएन में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए दर्जनों छात्र डीएम से मिलकर जांच कर न्याय की लगाई गुहार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों छात्रों के साथ ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है.ठगी के शिकार होने वाले छात्रों ने डीएम अंशुल अग्रवाल से मिलकर जांच कर न्याय की गुहार लगाई है. छात्रों का कहना था कि एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट में काम दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए की वसूली की गई है. जिन्हें फर्जी कागजात देकर इस धंधे में शामिल लोग भाग निकले.जब छात्र कागजात लेकर कंपनी में पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की कोई बहाली नहीं ली गयी थी.इन छात्रों का साथ देने पहुंचे डुमराँव विधायक डॉ अजीत सिंह का कहना है कि बेरोजगार नौजवानों व छात्रों की आपबीती से यह स्पष्ट है कि यह मामला सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एस.जे.वी.एन. लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों द्वारा करोड़ो रुपये की ठगी कर लिया है.
जिसमे हजारों लड़कों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की गयी है. पीड़ितों द्वारा पस्तुत किये गए दस्तावेजों में एस.जे.वी.एन. लिमिटेड के फर्जी सर्विस बुक, सर्विस कार्ड, परिचय पत्र, ज्वाइनिंग लेटर,अग्रीमेंट पेपर इत्यादि शामिल हैं. हजारों बेरोजगार नौजवानों व छात्रों का भविष्य के साथ-साथ उनके माता-पिता की जीवनभर की जमापूंजी को ठग लिया गया है.पीड़ितों ने बताया कि इस ठगी में रंजन कुमार, पिता- सिद्धेश्वर यादव, निवासी ग्राम- तेतरहाड़, थाना- सिकरौल लख, जिला- बक्सर तथा अजय कुमार, पिता- स्व० सूरज सिंह, ग्राम- हरोजा, थाना- सिकरौल लख, जिला- बक्सर के बक्सर के कई लोग शामिल हैं.
गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ पीड़ितों से ठगे हुए पैसे उन्हें वापस देने की भी आवाज उठायी.इस मामले पर विधायक ने जिलाधिकारी से मिल वार्ता करते हुए कहा कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और सभी पीड़ित छात्रों का पैसा वापस मिले ये सुनिश्चित करें.हम उनके जायज़ मांगो के साथ है, और इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहेंगे. छात्रों के इस हक-हुक़ुक़ की लड़ाई में हम और हमारी पार्टी बिना किसी समझौते के एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.हमेशा से हमने दलितों,पिछड़ों, गरीबों,छात्र नौजवानों के पक्ष में लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी इसी मजबूती के साथ लड़ते रहेंगे.