छात्रों में पढ़ाई के साथ अनुशासन जरूरी : डीईओ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया.इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने किया. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं झंडोतोलन कर किया गया.
आगत अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने संबोधित कर कहा कि स्काउट एंड गाइड एक अच्छा नागरिक बनाने का आंदोलन है.यह प्रयास निरंतर होना चाहिए.पढ़ाई के साथ अनुशासन का होना जरूरी है.बदलते मौसम के साथ पौधरोपण जरूरी है.
प्रकृति के खुशनुमा माहौल से वातावरण भी अच्छा रहेगा.डीपीओ मो सारिक असरफ ने कहा की स्काउट एंड गाइड के तरफ से जो प्रशिक्षण दिया गया है.यह बहुत ही सराहनीय है. स्कूल में अनुशासन के साथ कुशल कला का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा.इसके नियमों को अपनाकर आप आगे बढ़कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करें. यह कला कौशल एक चेन की तरह खड़ा होगा जो आने वाले दिनों में एक मिशाल होगा.पढ़ाई के साथ इस कला कौशल को भी जीवन में जरूर अपनाये.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि स्काउट एंड गाइड मानसिक एवं शारीरिक रूप से आगे बढ़ने में मदद कर रहा है.जिनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.कार्यक्रम में एएसआई पंकज कुमार ,सीताराम शिक्षक गजेंद्र प्रसाद,प्रशिक्षक परशुराम यादव,विजय कुमार,संदीप सिंह,राष्ट्रपति से स्काउट गाइड में सम्मानित शिक्षिका पुनिता कुमारी,सोनम कुमारी के अलावा अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.