महिला हिंसा एवं बाल विवाह से अवगत हुए स्कूली छात्र बाल विवाह पर रोकथाम के लिए लिया शपथ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया.इसके तहत महिला एवं बाल विकास निगम के तरफ से कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव विषयों पर जागरूकता का प्रसार किया गया.किशोरियों एवं महिलाओं के साथ समाज में बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव , महिला हेल्पलाइन 181, SHE-box पोर्टल इत्यादि के बारे में बताया गया.
साथ ही स्कूली बच्चियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया गया. बाल विवाह पर चर्चा करते हुए बताया गया कि यह एक ऐसी सामाजिक बुराई है.जिससे शिक्षा का स्तर गिरने के साथ ही समाज में भी कई तरह की विसंगति पैदा होती हैं. जिन्हें दूर करने की जरूरत है. स्कूली छात्राओं को जानकारी दी गई की सही समय पर ही विवाह होना चाहिए ताकि वह अपनी पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति को भी संभाल सके. कार्यक्रम में चंदन कुमार, जिला मिशन समन्वयक, बंटी देवी, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, प्रधानाध्यापिका डॉ० मीनाक्षी निर्मल एवं शिक्षकगण मौजूद रहे.