Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Sports

कबड्डी खेल में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने किया सम्मानित

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के एमपी हाई स्कूल में सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में पहला कबड्डी लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार चौधरी ने किया. इन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है. साथ ही उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. खेल हम सभी को आपस में मिलकर रहने की सीख देता है.

समय पर खेलों का आयोजन जरूरी है.इस टूर्नामेंट में 8 टीम के लगभग 96 प्रतिभागियों  ने भाग लिया.जिसमें अलग-अलग विद्यालयों एवं प्रखंड से आए थे.खेल में ब्रह्मपुर, कांटे, सिमरी, राजपुर, डुमराँव , उजियार की टीम ने हिस्सा लिया. इस खेल में बालक  वर्ग के खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए कांट ब्रह्मपुर की टीम विजेता हुई.जबकि उपविजेता डुमरांव की टीम हुई.जिसमें विजेता टीम के खिलाड़ी को 5000 रुपये की राशि गजानंद सिंह प्रोफेसर- जी. बी. कॉलेज, गाँव- महुअर,रामगढ़,कैमूर के तरफ से दिया गया.

उप-विजेता टीम को 2000 रुपये मनीष सिंह,गाँव- सहूका, रामगढ़,कैमूर  के तरफ से दिया गया.विदित हो कि फरवरी 2022 से प्रारम्भ यह फाउंडेशन अपने स्पष्ट मिशन से  समाज में निरंतर नये-नये सामाजिक कार्य कर रहे है.अब तक संस्था द्वारा मास्क-सेनिटाइजर का वितरण, मिश्रवलिया में निःशुल्क पुस्तकालय का शुभारम्भ,भिक्षुकों-जरुरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण,निःशुल्क पाठशाला के साथ खेल कूद भी कराया जाता है.इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, नितेश उपाध्याय, संजीव राय,अभिषेक मौर्य,वीरेन्द्र सिंह यादव,रोहित जी एकलव्य हॉस्टल,मनीष पांडेय ,रोहित गिरी, दिलीप के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.फाउंडेशन आप सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है. अन्य जानकारी के लिए आप सभी फाउंडेशन के वेबसाइट www.styaswaraajfoundation.org पर विजिट कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button