शाहाबादी ने जिला परिषद सदस्यों के कार्यों के लिए आर.टी.आई से मांगा जवाब ,मचा हड़कंप
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के दौरान अपने किए गए वादे से मुकरने और अपने क्षेत्र की उपेक्षा करने से नाराज जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमिपुत्र रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने आर.टी.आई से जनप्रतिनिधियों के कार्यों का हिसाब लेना शुरू कर दिया है.शाहाबादी ने बक्सर जिला के सभी 20 जिला परिषद के उनके विकास निधि फंड से कराए गए कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जिलाधिकारी महोदय को रजिस्ट्री के माध्यम से आवेदन देकर जवाब मांगा है.
विदित हो कि शाहाबादी द्वारा पूर्व में भी बक्सर के पूर्व सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के सांसद निधि फंड से कराए गए कार्यों की जानकारी भी मांगी गई थी.जिसे प्रशासन ने शाहाबादी को उपलब्ध भी कराया था.जिससे चौबे जी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा खुलकर सामने आई थी.उनका पूरा छीछालेदर हुआ था और आखिरकार 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर की जनता ने उन्हें हराकर अपने क्षेत्र की उपेक्षा का बदला लिया. शाहाबादी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि नेताओं की यह शैली बन गई है.
चुनाव में लगातार झूठे वादे करने की और चुनाव जीत जाने पर क्षेत्र का समुचित विकास करने से मुंह फेर लेने की. पर हम जनता का अधिकार है अपने जनप्रतिनिधियों के कार्यों का हिसाब लेना. क्योंकि जनता बड़ी उम्मीद से जनप्रतिनिधियों को अपना नेता चुनती है.अब हर जनप्रतिनिधियों के कार्यों की जानकारी RTI के माध्यम से ली जाएगी.ताकि आने वाले चुनाव में जनप्रतिनिधियों से सवाल किया जा सके और यह अभी शुरुआत है. अगले चरण में कुछ ही दिनों में बिहार के सभी 243 विधान सभा सदस्यों की भी अपने अपने क्षेत्रों में कराए गए कार्यों की जानकारी ली जाएगी.