सांसद ने किसान हित में ऊर्जा सचिव को सौंपा ज्ञापन मांगों के समर्थन में उठायी आवाज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- सांसद सुधाकर सिंह एवं किसान नेता सुरेंद्र सिंह चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट से जुड़े सवालों को लेकर भारत सरकार के उर्जा सचिव से मिले. उर्जा सचिव ने सांसद सुधाकर सिंह को बताया कि रेल और पाइपलाइन एलाइनमेंट को बदलकर किसानों और सांसद की मांगों के अनुरूप कर दिया गया है. ताकि कम से कम जमीन का भूमि अधिग्रहण होगा. जिसको लेकर थर्मल पॉवर प्रभावित किसानों ने प्रसन्नता जाहिर किया.किसान मुन्ना तिवारी ने कहा कि किसान नेता रामप्रवेश सिंह यादव के नेतृत्व में जारी क्षेत्र के किसानों का संघर्ष और बलिदान रंग लाने लगा है. चौसा में शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब धीरे-धीरे अपनी मंजिल की और अग्रसर होने लगा है. उन भ्रष्ट पुलिस प्रशासन को, जिन्होंने बृद्ध महिला पुरुष, बच्चों तथा आम किसानों को बेरहमी से पीटने के बाद अधमरा बनाया उसके जेल जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
किसान आंदोलन में किसानों की मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद सिंह तथा प्रभावित किसान मोर्चा के प्रमुख नेता सत्यनारायण तिवारी और सुरेंद्र सिंह ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रियों और अफसरों से मिलकर बक्सर के चौसा के प्रभावित किसानों से जुड़े सवालों पर ज्ञापन सौंपा.
बनारपुर के किसान सतेंद्र तिवारी ने कहा कि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने चलते सत्र में संसद भवन में स्थित केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर किसानों का पक्ष रखा और ज्ञापन सौंपा. बक्सर-मोहनिया एनएच रोड और बक्सर बाईपास में कई गांवों को भ्रष्ट अफसरों के दबाव में जानबूझकर निशाना बनाया गया है. ताकि गांवों को उजाड़ा जा सके. हम ऐसा नहीं होने देंगे और गलती से ऐसी भूल हुई तो स्थानीय किसानों, मजदूर, युवा और विपक्ष सड़कों पर उतर कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, प्रभावित किसानों को पांच – पांच लाख रुपए अलग से तथा उसके जद में आने वाले मजदूरों को साढ़े सात सौ दिनों की मंजदूरी दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री पूरी बात सुनने के बाद कहा कि किसी भी कीमत पर सड़क निर्माण में गांव को गुजरने नहीं दिया जाएगा और इसके एलाइनमेंट बदले जाएंगे.