कुर्रा की टीम ने बक्सर को 3-2 से हराकर खिताब पर जमाया कब्ज़ा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के डिहरी पंचायत के नगेन्द्रपुर हाईस्कूल खेल मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कुर्रा बनाम बक्सर के बीच बुधवार को खेला गया. डिहरी पंचायत के मुखिया समीम अंसारी उर्फ़ कल्लू अंसारी के नेतृत्व में आयोजित उक्त टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबला के 90 मिनट के खेल में दोनों टीमो द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. दोनों टीमों के बीच हुए जबरदस्त मुकाबला में दोनों टीमों ने गोल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. खेल प्रारम्भ होने से लेकर मध्यान्तर से पहले किसी भी टीम द्वारा कोई भी गोल नही किया गया. इसके बाद हुए पेनाल्टी सूट में कुर्रा की टीम 2-3 गोल से बक्सर को हराकर टूर्नामेंट पर कब्ज़ा जमा लिया.
इससे पहले उक्त फ़ाईनल मैच का उद्घाटन राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, चौसा नपं चेयरमैन किरण देवी, बारां प्रधान शकील अहमद, ज़िप सदस्य पूजा देवी, पूर्व ज़िप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, बसपा नेता अभिमन्यु कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.जनप्रतिनिधियो व समाज सेवियों द्वारा खिलाड़ियों पर इनाम रख उनका उत्सवर्धन किया. मैच में रेफरी की भूमिका जनार्दन सिंह ने निभायी. मौके पर उप मुखिया अजय सिंह , संतोष सिंह, राहुल मौर्य, बाघा अंसारी, रवि प्रजापति, मोना अंसारी, ललन शर्मा, अमित सिंह के अलावा फ़ुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे.

