जबरन कुर्ता फाड़ने पर होगी कार्रवाई ,हुड़दंग करने वाले जायेंगे जेल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि सभी जगह मजिस्ट्रेट की बहाली की गई है.आने वाले दिनों में ईद भी है.इसको देखते हुए सभी लोग मिलकर आपसी सौहार्द बनाये.
होली एवं ईद का त्यौहार सभी समुदाय के लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दे.साथ ही गांव के विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मिलकर आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.
होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. हर हाल में उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा.समाज में किसी प्रकार की शरारत करने वालों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें और उनको समझा कर रखें कि किसी प्रकार का हुड़दंग ना करें.जबरन कुर्ता फाड़ने पर भी कार्रवाई की जाएगी.अश्लील गीत बजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेंजा जाएगा.होली से पूर्व शराब माफियाओं पर विशेष नजर रहेगी.इसको लेकर प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के आलोक में अभी से ही क्षेत्र के तिलकड़ा डेरा ,तियरा बाजार, जलहरा ,संगराव बाजार, सरेंजा बाजार ,ईसापुर बाजार में भी पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च कर आम जनों से भी शांतिपूर्ण होली मनाने का आह्वान किया गया.इस मौके पर जिला परिषद पूजा कुमारी,मुखिया अनिल सिंह,बीडीसी विनोद राय,सियाराम राय,सरपंच विश्वामित्र सिंह,संजय सिंह,फुटूचन्द सिंह,रामअवतार राम,केशनाथ राम,कमलेश सिंह,नागेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

