सिकठी मुखिया के पुत्र वधू की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत ,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठी पंचायत के कैथहर खुर्द पोखरहवा टोला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.मृतका पंचायत मुखिया अनिल चौधरी की बहू थी, जिसकी पहचान 40 वर्षीय रीता देवी पति पप्पू चौधरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पप्पू चौधरी की पत्नी रीता देवी की मौत मंगलवार की सुबह हो गई. परिजन शव को अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मृतका के ससुराल एवं मायके वालों से पूछताछ कर रही है.इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा अभी तक कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है. ससुराल वालों की मानें तो महिला का तबीयत खराब चल रहा था. मंगलवार को सुबह करीब चार बजे अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी.ग्रामीणों ने बताया कि महिला के एक बेटी व दो पुत्र है.धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.