सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में बीए में नामांकन हुआ शुरू,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मिलेगा लाभ




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा बघेलवा स्थित सिद्धनाथ डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक क्षेत्र 2025 -29 के लिए कला संकाय के स्नातक प्रतिष्ठा के लिए नामांकन शुरू हो गया है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के तरफ से जारी पत्र के आलोक में इस अंगीभूत इकाई में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेज के प्रबंधक सह सचिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि इस कॉलेज में दूर दराज गांवों से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को 50000 रुपये का लाभ भी मिलेगा. फिलहाल क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव के छात्र-छात्रा पढ़ने आ रहे हैं. इस ग्रामीण इलाके के छात्रों को दूर जाकर पढ़ने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए इस कॉलेज का संचालन किया गया है. फिलहाल नामांकित छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज में यूजीसी के निर्धारित मानक के रूप अपेक्षित संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति और नियोजन से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
शैक्षणिक सत्र 2025 -29 के लिए बीए में ऑनलाइन आवेदन करते समय 522/SIDHNATH SAH COLLEGE TIYARA बक्सर को जरूर चुने.अभी फिलहाल कला संकाय के लिए सभी विषयों की पढ़ाई शुरू की गई है. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी ,संस्कृत ,राजनीति विज्ञान ,गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, भूगोल, मनोविज्ञान ,इतिहास ,अर्थशास्त्र शामिल है.