रील बनाने बक्सर पहुंची एक युवती के साथ होटल में गैंगरेप का हुआ प्रयास, तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के पीपीरोड स्थित मिलाप होटल में शनिवार की देर रात एक युवती के साथ गैंगरेप का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती रील बनाने के लिए डुमराँव में के किसी यूट्यूबर के पास जा रही थी.
तब तक युट्यूबर ने फोन कर बताया कि वह किसी काम से बाहर चला गया है. वह युवती अपने घर वापस लौटना चाह रही थी. तभी राजपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी 76 वर्षीय रमेश राय एवं हरिनारायण राम ने इसे झांसे में लेकर बताया कि इस होटल में कोई परिचित व्यक्ति है. जिसमें वह ठहर सकती है. जिसे वह बहला फुसलाकर उस होटल में ले गए. जहां इन लोगों ने इसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर इसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया.
तभी इस युवती ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी. जहां पहुंची टीम ने छापेमारी कर रामेश्वर राय, हरि नारायण राम एवं होटल मालिक सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के बयान पर इन तीनों के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
नशा की पुष्टि की गई है. छेड़छाड़ एवं गलत हरकत करने, रेप का प्रयास करने के मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बुद्धिजीवियों ने बताया कि इस तरह की हरकत करना काफी घृणित अपराध है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए.