किन्नरों को सितारा योजना की दी गयी जानकारी,पहचान पत्र से सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ





नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर किन्नरों के लिए सितारा 2023 योजना का शुभारंभ किया गया.इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के सचिव नेहा दयाल के मार्गदर्शन में किन्नरों के लिए पहचान प्रपत्र भरने के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उन्हें बताया गया कि भविष्य में सरकार द्वारा जो भी योजनाएं दी जाएगी.उसके लिए किन्नर के लिए एक ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड बन रहा है.इस ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड के माध्यम से पहचान के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा. उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराया गया. सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए कुछ जरूरी कागजात की कमी से अवगत कराते हुए उन्हें बताया गया कि उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं किन्नरों को पैनल अधिवक्ता विद्यासागर तिवारी, पराविधिक स्वयंसेवक सुरेंद्र पांडेय एवं राहुल मिश्रा द्वारा जानकारी दी गयी.इस दौरान रूबी किन्नर, गुनगुन किन्नर, पपिया किन्नर, तुलसी किन्नर ,सोनाली किन्नर ने अपना पहचान पत्र भरा.