नर्तकी ने क्यों किया आत्म हत्या, किसकी साजिश, हो रही जांच




नेशनल आवाज़/बक्सर : वासुदेवा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकौड़ा गांव में शनिवार सुबह एक नृत्यांगना का शव मकान की छत से लटकता देखा गया.जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की निवासी के रूप में हुई है.महिला एक नाच पार्टी में काम करती थी.जो गांव में किराए पर अपने समूह के नर्तकियों के साथ रह रही थी.
घटना स्थल पर पहुंची वासुदेवा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई है. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच कर रही है.एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एफएसएल टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि मामला पूरी तरह से आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.चकौड़ा निवासी पकौड़ी तिवारी द्वारा संचालित नाच पार्टी में कई नर्तकियां थी जिसमें मृतका भी शामिल थी. घटना के बाद पार्टी संचालक और मकान में रह रही अन्य नर्तकियां फरार हो गयी हैं. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है.