सड़क हादसे में पति की हुई मौत पत्नी की हालत गंभीर




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी धनसोई मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम बस की चपेट में आने से 35 वर्षीय हरेराम सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी. जिस हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी हरेराम सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर इटाढ़ी बाजार में किसी काम से आए थे.
बाजार करने के बाद यह दोनों वापस घर लौट रहे थे. बाजार के समीप काफी भींड़ होने से एक बस को ओवरटेक कर आगे निकलने का इन्होंने प्रयास किया. तब तक अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और फिसलकर बस के आगे जा गिरे.जिसकी चपेट में आकर हरेराम सिंह व इनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया.
बस में सवार यात्री एवं आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गया.आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 112 टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों को अस्पताल भेजा.जहां से प्राथमिक उपचार कर बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया.अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हरेराम सिंह की मौत हो गयी.जिनकी पत्नी का हालत गंभीर बना हुआ है. थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस एवं बाइक को जप्त कर लिया है.चालक की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.