यूथ केयर ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर किया पौधारोपण











नेशनल आवाज़/बक्सर :- युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यूथ केयर ट्रस्ट ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान के तहत शहर के समाहरणालय पार्क और नाथ मंदिर विष्णु वाटिका में पौधरोपण कर हुआ.जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, स्थानीय निवासियों और ट्रस्ट के सदस्यों ने भाग लिया.
इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम हरित कौशल: एक सतत् विश्व की ओर को ध्यान में रखते हुए, यूथ केयर ट्रस्ट ने यह पहल की.ट्रस्ट का मानना है कि युवाओं को सिर्फ रोज़गार के लिए तैयार करना ही नहीं, बल्कि उन्हें पर्यावरण की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों में भी सशक्त बनाना आवश्यक है.
अभियान के दौरान, विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए.ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रभात शर्मा ने कहा आज के युवा हमारे भविष्य हैं, और उन्हें प्रकृति से जोड़ना हमारी ज़िम्मेदारी है.यह पौधारोपण अभियान सिर्फ पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि हम सब मिलकर एक हरित और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं.
ट्रस्ट के सदस्यों ने पौधों की देखभाल और उनके महत्व के बारे में भी जानकारी दी.उन्होंने प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने और जल संरक्षण पर भी ज़ोर दिया.इस सफल आयोजन के लिए यूथ केयर ट्रस्ट ने सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया.ट्रस्ट ने घोषणा किया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.
इस मौके पर अधिवक्ता प्रेम कुमार सिंह, अधिवक्ता धनजी सिंह, अधिवक्ता अजय तिवारी, विकास सिंह, प्रदीप कुमार, भाई मतिउर्रहमान, राजेश वर्मा, सोनू राय,वीरू राय, अमीत सिंह हिमांशु पांडेय, दीपक यादव, सुधीर कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पिंकी चौहान, अभिषेक शर्मा, विकास शर्मा, मालू यादव, पिंटू चौहान आदि उपस्थित थे.