राजस्व महा अभियान शिविर में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त हुए आवेदन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई पंचायत भवन पर राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें पंचायत के विभिन्न मौजा से आये सैकड़ों जमीन धारकों ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया. सुबह 10:00 बजे से ही शिविर में लोगों की भीड़ जुटने लगी.डीसीएलआर शशिभूषण, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,सीओ डॉ शोभा कुमारी की मौजूदगी में कागजातों का गहन जांच पड़ताल कर आवश्यक सुझाव भी दिया गया.
ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए सहायता केंद्र बनाया गया था. जहां लोग पहुंचकर अपने कागजातों को दिखाने के बाद संबंधित मामले को लेकर आवेदन लिख रहे थे.इसके अलावा जमाबंदी वितरण केंद्र ,फार्म वितरण केंद्र सहित लगभग कई अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. जहां लोग आसानी से अपनी समस्याओं को रख रहे थे.इन काउंटरों पर कंप्यूटर के साथ ऑपरेटर, मुखिया तुलसी प्रसाद साह एवं सरपंच के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.सीओ ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आगामी 20 सितंबर तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान पंचायतवार शिविर आयोजित किये जायेंगे.
इसमें रैयत अपनी जमीन संबंधी सभी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं. शिविर में दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार और जमीन के कागजात से संबंधित अन्य गड़बड़ियों के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे है. इस अभियान का मकसद है कि रैयतों को अब अपनी जमीन संबंधी समस्याओं के लिए महीनों चक्कर नहीं काटने पड़ें. शिविर में जो भी आवेदन आयेंगे, उनका ऑन द स्पॉट निपटारा किया जायेगा. हर रैयत को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा और फिर उसके आवेदन को दर्ज किया जायेगा. 20 सितंबर के बाद सभी आवेदनों को ऑनलाइन प्रोसेस कर अंतिम निष्पादन किया जायेगा.
पहले ही दिन शिविर में रैयतों की भीड़ देखने को मिली.अधिकांश लोग अपने जमीन के दाखिल-खारिज और बंटवारा विवाद के समाधान के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे. रैयतों का कहना था कि अगर इस अभियान से वाकई त्वरित निपटारा होता है, तो यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. शिविर में राजस्व पदाधिकारी रूपा कुमारी,कर्मी भवानी प्रसाद, राहुल कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे.