सीएम नीतीश ने राजपुर से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को चुनाव जीताने का किया ऐलान



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के नायरा पेट्रोल पंप परिसर में एनडीए संवाद कार्यक्रम में का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पहले की सरकार में कोई काम नहीं था.जब से हमारी सरकार आयी है तब से काम कर रहे रहे है.याद है न पहले वाला शाम में कोई नहीं निकलना चाहता था.जब एनडीए की सरकार बनी तब से कानून का राज्य कायम है.शुरू से ही शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.दस लाख नौकरी का काम पूरा हो गया है.
अब युवाओं को और रोजगार मिलेगा.सरकार ने तय कर लिया अगले पांच वर्षों में नौकरी व रोजगार मिलेगा. जो हम कहते थे वही काम होता था.उन लोगों को कुछ नहीं करना था और सिर्फ इधर-उधर से कमाने के चक्कर में आता था.अब हम कहीं जाने वाले नहीं है हम सब मिलकर बिहार का विकास किए हैं और आगे भी तेजी से विकास कार्य जारी रखेंगे. बीजेपी और जदयू की सरकार बनी तो हर क्षेत्र में विकास किया. केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राशि खर्च किया. चाहे स्वास्थ्य हो,शिक्षा और सड़क ,पुल, पुलिया हर क्षेत्र में विकास किया. 2020 के चुनाव में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल ,शौचालय ,बिजली का तोहफा ग्रामीणों को दिया. बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का वादा किया था.इन सभी वादा को हमने पूरा किया.
सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी प्रकार के पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपये कर दी गई है. इन्होंने आगे कहा कि 2018 में हर घर में बिजली पहुंचा दिया था. लेकिन अब हर घर को 125 यूनिट बिजली मुक्त कर दिया. महिलाओं के लिए भी एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसमें हर घर की महिलाओं को रोजगार हेतु तत्काल दस हजार रुपये दिया जा रहा है. जिसके लिए शीघ्र ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ महीनो के बाद उन्हें महिलाओं को 2 लाख की सहायता दी जाएगी. केंद्र सरकार से भी बिहार को खूब मदद मिल रहा है.जहां मखाना बोर्ड का गठन हुआ.कोसी परियोजना की स्वीकृति, नए-नए एयरपोर्ट एवं राजमार्ग सहित कई परियोजना चल रही है.वहीं बिहार में खेलो इंडिया यूथ का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया.
पूर्व मंत्री संतोष निराला पर जताया भरोसा
नीतीश कुमार ने यहां के विकास मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है.धनसोई बाईपास, मलई बराज जैसे योजनाओं पर काम चल रहा है.मुस्लिम कब्रिस्तानों की घेराबंदी किया जा रहा है.बिहार तेजी से विकास कर रहा है.कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाला है एक आग्रह करते है कि इस बार फिर से संतोष कुमार निराला को जिताये.जनता से भी पूछा कि जिताइएगा न.जैसे ही संतोष कुमार निराला मुख्यमंत्री के समक्ष खड़े हुए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए.जीत दिलाने का समर्थन किया.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कुछ लोग बाहर से आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के लोग एक 55 वर्ष के बच्चा लेकर घूम रहे हैं. राजद के लोग एक युवराज को लेकर घूम रहे हैं.रोड एवं सड़क बनाया नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार ने और घूम रहे हैं राजद या कांग्रेस के नेता.यह गाली भी हम लोगों को दे रहे हैं. कांग्रेस ने हम बिहारियों को अपमानित करने के लिए बी से बीड़ी का उच्चारण किया है.
जिस तरह से बीड़ी में आग लगाते हैं. इस तरह से कांग्रेस व राजद के लोगों को जलने के लिए नीतीश कुमार के साथ मिलकर विकास करेंगे.एक बार फिर यहां से एनडीए प्रत्याशी को जिताकर नीतीश कुमार को मजबूत बनाये.
सिंचाई मंत्री विजय चौधरी ने कहा की पिछली बार बक्सर में जब आये थे तो प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जिस योजनाओं का उद्घाटन किया है वह पुरी तरह से धरातल पर दिख रहा है. यहां आकर कई योजनाओं का इन्होंई सौगात देने का कम किया है.पीछले 30 वर्षों में बिहार एवं राजपुर का भी विकास हुआ है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है.नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार जैसा गरीब प्रदेश भी तरक्की कर रहा हैं.विपक्ष भी विकास के मुद्दे को उठना नहीं चाहता है.
अगला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर भी होगा.विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की राजद या माहागठबंधन के कार्यकर्ता आपके यहां पे आये होंगे.वह माई बहन योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं.यह ठगैती व जलसाजी है. योजना बनती है सरकर के द्वारा मुख्यमंत्री जी ने अभी महिला रोजगार योजना बनाई है. जिसका फॉर्म भरा जाएगा.जालसाज व ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है.
धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने किया.इस मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, जिला प्रभारी अभिषेक पटेल, विधान सभा प्रभारी संजय पटेल, अरुण कुमार सिंह,संजय सिंह, अरविन्द उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू,आरएलएम के दीनानाथ ठाकुर, विवेक प्रजापति, विजय कुशवाहा, जदयू अध्यक्ष फुटुचंद कुशवाहा ,लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, हम जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह,ऋषिदेव राय ,केशनाथ राम ,दीनदयाल कुशवाहा सुरेश चौहान ,अजय चन्द्र लोदी ,निरंजन पाठक ,राजेश सिंह एवं एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे.