तियरा में गल्ला दुकान से दिन दहाड़े चोर ने 65 हजार रुपये का किया चोरी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार निवासी गल्ला दुकानदार बबन साह के दुकान से दिन दहाड़े 65000 रुपये की एक चोर ने चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि वह बुधवार के दिन अपनी दुकान चला रहा था. कई ग्राहक अनाज लेकर आए थे.जिनकी खरीद कर उन्हें रुपए भी दिया.दोपहर लगभग 1:20 बजे कुछ लोग अनाज देने आए थे. उसी समय दुकान जब खाली हुआ तो कुछ देर के लिए बगल में ही अपने बेटे रजनीश कुमार के मोबाइल दुकान पर पानी पीने के लिए चले गए.
वहां कोई नहीं था तभी पहले से घात लगाए एक युवक दुकान के अंदर प्रवेश कर बक्से में रखा गया नगदी की चोरी कर लिया.तभी कुछ देर बाद कोई व्यक्ति पुनः अनाज लेकर आया तो गए. अनाज लेने के बाद जब बक्सा खोला था उसमें सभी रुपए गायब थे.चोरी का शक होने पर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया. जिसके सभी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक युवक पहले से ही दुकान के पास बहुत देर से खड़ा था.दुकान में मजदूर भी काम कर रहे थे. हालांकि उस पर किसी को कोई शक नहीं हुआ कि वह इस तरह की घटना कर सकता है.
लेकिन जैसे ही दुकान खाली देखा वह बक्से में रखा रुपए आसानी से निकालकर अपने पॉकेट में रखकर चला गया. जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. अभी तक पहचान में नहीं आया है.तत्काल इसकी सूचना 112 टीम को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गई है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है. पुलिस टीम उसकी पहचान में लगी हुई है.शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
इधर ग्रामीणों में चर्चा है की दिनदहाड़े इस तरह की चोरी की घटना काफी निंदनीय है.विदित हो की विधानसभा चुनाव को लेकर तियरा में भी सीआरपीएफ जवानों की टीम कैंप कर रही है.अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की सख्ती भी तेज हो गई है.