तेज रफ्तार ट्रक का कहर चलती बाइक को घसीटा, दो युवकों की हुई मौत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुरार थाना क्षेत्र के कोरानसराय बगेन मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने चलती बाइक में टक्कर मार दिया. जिस पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी.जिसकी पहचान बाइक के आधार पर वासुदेवा थाना के भदार गांव निवासी कमलेश राम पिता भगेलु राम एवं रघुनाथपुर के रामबाबू राम पिता लाल बाबू राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के चौंगाई अनुसूचित जाति बस्ती निवासी टेंगरी राम की दो दिन पूर्व हुई मौत पर मातमपुर्सी में गए थे.
एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से कोरान सराय आए थे तथा देर शाम पुनः चौगाई लौट रहे थे. तभी बोरियों से लदा ट्रक ने चलती बाइक में धक्का मार दिया. जिससे बाइक असंतुलित होकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया. ट्रक में फंसने से बाइक समेत यह दोनों युवक कुछ दूर तक बेरहमी से घसीटते रहे. आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुन ट्रक चालक रोड किनारे ट्रक छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक के आधार पर इनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दिया.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि बाइक के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई.घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.