ट्रक के धक्के से वृद्ध की हुई मौत ,ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताया विरोध
नेशनल आवाज़/बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सोमवार को ट्रक के चपेट में आने से 74 वर्ष वर्षीय वृद्ध वीरेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में चालक अपनी गाड़ी को पीछे कर रहा था. तभी अचानक वीरेंद्र सिंह इसकी चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
चालक ग्रामीणों को देख फरार हो गया.घटनास्थल पर कुछ ही देर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. रोड पर भी अफरा तफरी का माहौल हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.भोजपुर से बक्सर तक यातायात प्रभावित हुआ. सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी रही. यात्रियों को काफी फजीहत झेलना पड़ा. ग्रामीणों के आक्रोश को देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद जाम हटाया गया.प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.