पिकअप के तहखाना से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद चालक फरार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार-यूपी सीमा पर रामपुर-देवल कर्मनाशा पुल के पास बने उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने नियमित जांच के दौरान शुक्रवार की देर रात एक मिनी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.
इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. देखने पर पिकअप पूरी तरह से खाली दिख रहा था लेकिन उसमें गुप्त तरीके से तहखाना बनाकर शराब छिपाई गयी थी.
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात रामपुर-देवल उत्पाद चेक पोस्ट पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही थी इस दौरान उत्तर प्रदेश से एक मिनी पिकअप वाहन संख्या BR03-GB /3072 को रोक कर उसकी जांच की गई. वाहन पूरी तरह से खाली था, लेकिन स्कैनर से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ उसमें गुप्त तहखाना बनाया हुआ है.
जिसमें शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है. तुरंत ही चालक को दबोचने का प्रयास किया गया.तब तक वह दौड़ कर भागने में कामयाब हो गया. वाहन के तहखाने में छिपाए गए शराब को बाहर निकाला गया तो उसमें 35 पेटी में 1680 पीस टेट्रा पैक कुल 302.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया है. अब नंबर के आधार पर गाड़ी स्वामी की तलाश कर रही है.