गोल्ड मेडल विजेता वुशु खिलाड़ी दीक्षा का गाजे बाजे के साथ हुआ स्वागत राष्ट्रीय धुन के साथ दी गयी सलामी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले की महदह गांव निवासी वुशु खिलाड़ी दीक्षा सिंह के बक्सर पहुंचते ही गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.रेलवे स्टेशन के बाहर होते ही राष्ट्रीय धुन के साथ इन्हें सलामी दी गयी.युवाओं ने तिरंगा झंडा लहराते हुए इस बेटी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.विदित हो कि जॉर्जिया के बटूमी में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर अपने घर लौटी बेटी दीक्षा सिंह का पहली बार अपनी जन्मभूमि पर भव्य स्वागत हुआ.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के सिंह, दीक्षा की बड़ी बहन वूशु खिलाडी निधि सिंह, पिता बलवंत सिंह, कांग्रेस नेता सत्येंद्र ओझा समेत हजारों की संख्या में लोग फूल माला, बुके और अंगवस्त्र से उसका स्वागत किया.दीक्षा ने इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत देश का नाम गौरवान्वित किया है.खेल जगत के लोगों को मनोबल में चार चांद लगाने के लिए और बिटिया के मनोबल को और ज्यादा बढ़ाने के लिए नगर में भव्य यात्रा निकाली गयी. स्वागत जुलुस रामेश्वर नाथ मंदिर पंहुचा जहां दीक्षा ने पूजा अर्चना किया. जिसके बाद पीपी रोड, मुनीम चौक, मेन रोड, मॉडल थाना, कलेक्ट्रेट रोड होकर इटाढ़ी रोड होते हुए महदह पहुंची. जहां ग्रामीणों ने भी बिटिया दीक्षा का भव्य स्वागत किया.

